बदायूँ ४ अप्रैल २०११। भारतीय नव संवत्सर २०६८ के शुभारम्भ पर डॉ। उर्मिलेश जन चेतना समिति द्वारा नगर के गुरुद्वारा हाल में आयोजित काव्य संध्या में जहाँ साहित्यकारों ने भारतीय नव वर्ष का स्वागत किया वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर अपनी काव्यमयी शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री पवन कुमार एवं रोटरी पोलिओ प्लस कमेटी के श्री श्यामजी शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर काव्य संध्या के संयोजक डॉ. अक्षत अशेष, श्री विशाल गाफिल, डॉ. रामबहादुर व्यथित, कुमार आशीष, भारत शर्मा राज, डॉ. शैलेन्द्र कबीर, अशोके खुराना, डॉ. सुधाकर आशावादी, शायर चंद्रप्रकाश दीक्षित ने अपनी रचनाएँ पढ़ीं। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर, श्री पवन कुमार ने भी इस अवसर पर अपनी काव्यमयी शुभकामनायें दीं एवं सभी से समाज में सौहार्द एवं एकता की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्यामजी शर्मा ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कवि महेश मित्र, अभिषेक अनंत, कुलदीप अंगार, शटवदन शंखधर, प्रदीप विशाल, डॉ. वैकुंठ नाथ शुक्ल ने भी काव्यपाठ किया। कार्यक्रम मे सतीश चन्द्र मिश्र, विपिन अग्रवाल, सुभाष आहूजा, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मदनमोहन लाल, राहुल चोवे, विशाल रस्तोगी, अमित वार्ष्णेय, डॉ. उमेश गौर, सूर्यपाल अग्निहोत्री, डॉ. विश्नुप्रकाश मिश्र, हरिभगवान अरोरा एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे। काव्य संध्या का संचालन कामेश पाठक ने किया। अंत में डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें