धरोहर स्मृति न्यास बिजनौर द्वारा बालसाहित्य, कहानी, कविता, व्यंग्य, गज़ल लेखन, साम्प्रदायिक सदभावतथा सामाजिक सरोकारों- यथा, महिला उत्थान, दहेज उन्मूलन, कन्या भ्रूणरक्षा, गरीबी उन्मूलन, बालविकास एवं किसी कार्य विशेष में समाजसेवा के लिए नामित निम्न पुरस्कारों की स्थापना की गयी है! प्रत्येक पुरस्कार के अंतर्गत सम्मानित किये जाने वाले मनीषी को अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं दो हज़ार एक सौ रुपये की पुरस्कार राशि भव्य समारोह में स-सम्मान प्रदान की जायेगी !
१, बाबूसिंह चौहान साम्प्रदायिक सद्भावना पुरस्कार२, निश्तर खानकाही गज़ल पुरस्कार
३, चौ० विरेन्द्रसिंह बाल साहित्य पुरस्कार
४, लाला ओम प्रकाश रस्तोगी मानव सेवा पुरस्कार
५, रणवीर सिंह व्यंग्य पुरस्कार
६, श्रीमती कांता "निशा" नारी प्रेरणा पुरस्कार
प्रथमबार वर्ष 2012 में प्रदान किये जाने वाले उक्त पुरस्कार/सम्मान हेतु रचनाकारों एवं व्यक्ति/सामाजिक संस्थाओं से 30 अक्टूबर तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित है।
(१) साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कार-----के लिए रचनाकार वर्ष 2003 से 2006 तक की प्रकशित अपने गज़ल संग्रह /बाल साहित्य की किसी भी विधा के संग्रह एवं व्यंग्य संग्रह (गद्य/पद्य) की तीन-तीन प्रतियाँ (देवनागरी लिपि ), अपना पूर्ण परिचय, फोटो के साथ भेज सकते हैं !
(२) मानव सेवा /एवं साम्प्रदायिक सदभावना सम्मान /पुरस्कार----के लिए,व्यक्ति स्वयं द्वारा किये गए मानव सेवा /एवं साम्प्रदायिक सदभाव के कार्यों का विस्तृत विवरण एवं परिचय फोटो सहित अथवा सामाजिक संस्थाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति /संस्थाके नाम की संस्तुति उनके पूर्ण परिचय के साथ भेजी जा सकती है समाचार पत्रों की कटिंग आदि प्रमाणों की फोटो प्रतियाँ भी संलग्न करें ।
(३) श्रीमती कांता "निशा' नारी प्रेरणा पुरस्कार-----के लिए लेखन क्षेत्र से जुडी महिला रचनाकार वर्ष 2003 से 2006 तक प्रकाशित साहित्य की किसी भी विधा (कविता/गज़ल /गीत /कहानी/नारी प्रेरणा को प्रोत्साहित लेख आदि ) में से इस बार कहानी संग्रह की तीन प्रतियाँ (देवनागरीलिपि ), अपना पूर्ण परिचय एवं फोटो के साथ भेज सकती हैं !
(४) पुरस्कार/सम्मान प्रदान करने सम्बंधीनिर्णायक मंडल द्वारा प्रदत्त निर्णय ही सर्वमान्य होगा तथा इसमें किसी भी प्रकार के विवाद /दावा मान्य नहीं होगा ! पुरस्कार समारोह की तिथि बाद में घोषित की जायेगी !
(५) अन्य किसी जानकारी के लिए मोबाइल न० 09412215952 पर सम्पर्क किया जा सकता है, कृपया सभी साम्रगी संस्था के निम्नलिखित पते पर 30 अक्टूबर 2011 तक अवश्य भेज दें ।
-------- -डा० अजय जनमेजय, 417 रामबाग कालोनी सिविल लाइन्स,बिजनौर -246701 (उ०प्र)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें