रविवार, 29 नवंबर 2009

दस्तक नई पीढ़ी की सफलता पूर्वक संपन्न


दिल्ली, रविवार १५ नवंबर, राष्ट्रीय कवि संगम' के तत्वावधान में होने वाले 'दस्तक नई पीढ़ी की' के शीर्षक से तृतीय काव्योत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कविता पाठ के अतिरिक्त 'जगदीश मित्तल काव्य पुरस्कार' और 'दूसरी दस्तक' नामक एक काव्य संकलन का लोकार्पण भी किया गया। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित टैक्निया सभागार में रविवार की सुबह काव्यप्रेमियों के उत्सव की बेला थी। नए कवियों को मंच से जोड़ने में संलग्न माननीय श्री जगदीश मित्तल जी के जन्मदिवस पर आयोजित 'दस्तक नई पीढ़ी की' प्रतिवर्ष १५ नए कवियों को मंच से रू-ब-रू कराता है। इस वर्ष इस शृंखला में श्री विनय शुक्ल 'विनम्र', श्री चरणजीत 'चरण', श्री शैलेन्द्र शर्मा 'शैल', श्री महेन्द्र प्रजापति, श्री नीरज मलिक, श्री रमन जैन, श्रीमती राजरानी भल्ला, श्री जतिन्दर 'परवाज़', श्री सत्येन्द्र सत्यार्थी, श्री अनिल गोयल, श्री अनुराग अगम, सुश्री शैलजा सिंह, श्री मनोज वाजपेई और श्री विनीत पाण्डेय आदि ने कविता पाठ किया। सभी कवियों ने अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली कविताओं से श्रोताओं पर ऐसा सम्मोहन किया कि यह कार्यक्रम तय समय से दो घंटे अधिक चला। हास्य, ओज, शृंगार और संवेदना से भरी कविताएँ श्रोताओं को बाँधे रखने में समर्थ रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्जवलन करके किया गया। दीप-प्रज्जवलन का कार्य श्री जगदीश मित्तल, श्री नरेश शांडिल्य, डॉ. नन्द किशोर, श्री श्याम जाजू, श्री यूसुफ भारद्वाज और श्री राजेश जैन 'चेतन' के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 'दूसरी दस्तक' का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में पिछले वर्ष के 'द्वितीय काव्योत्सव' में शिरक़त करने वाले पन्द्रह युवा कवियों की रचनाएँ सम्मिलित हैं। पुस्तक का लोकार्पण श्री बलबीर सिंह 'करुण', श्री लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, श्री राजगोपाल सिंह और श्री यूसुफ़ भारद्वाज ने किया। युवा कवियों के प्रोत्साहनार्थ प्रारंभ किया गया 'जगदीश मित्तल काव्य पुरस्कार' युवा कवि श्री चिराग़ जैन को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट काव्य साधना तथा सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। पुरस्कार स्वरूप युवा कवि को ग्यारह हज़ार रुपए की नकद राशि, एक प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेंट किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी के निदेशक श्री लक्ष्मीशंकर वाजपेयी ने की। युवा कवियों को आशीर्वचन देने के लिए श्री नरेश शांडिल्य, श्री राजगोपाल सिंह और श्री यूसुफ़ भारद्वाज मौजूद थे। इसके अतिरिक्त श्री बलबीर सिंह करुण, श्री धर्मचंद अशेष, श्री सीमाब सुल्तानपुरी और श्री बाग़ी चाचा समेत तमाम कवि कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा रहे थे। साहित्य जगत, उद्योग जगत, प्रशासन, राजनीति तथा पत्रकारिता जगत की तमाम हस्तियाँ कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थीं। विनय शुक्ल 'विनम्र' के सरस संचालन को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। युवा कवि चिराग़ जैन को 'जगदीश मित्तल काव्य पुरस्कार' प्रदान करते हुए श्री लक्ष्मीशंकर वाजपेयी। साथ में हैं श्री नरेश शांडिल्य, श्री यूसुफ भारद्वाज, श्री बलबीर सिंह करुण, श्री जगदीश मित्तल।

कोई टिप्पणी नहीं: