रविवार, 29 नवंबर 2009
'साउथ एशियन्स इन ऑन्टेरियो' द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
टोराण्टो, कैनेडा : ३० अगस्त को श्री सैम चौपड़ा व श्रीमती सविता चौपड़ा ने 'साउथ एशियन्स इन ऑन्टेरियो' संस्था के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस का रंगारंग भव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि टोराण्टो स्थित भारतीय कोंसुलावास की प्रथम महिला कोंसुलाध्यक्ष माननीया श्रीमती प्रीति सरन जी, विशिष्ट अतिथि कैनेडा के मेम्बर्स ऑफ पार्लियामेण्ट, ऑन्टेरियो के मेम्बर्स ऑफ प्रोवेन्शियल पार्लियामेण्ट, यॉर्क रीज़न पुलिस प्रमुख, अन्य अतिथि तथा ६०० से अधिक श्रोतागण उपस्थित थे। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और हिन्दी का प्रचार-प्रसार है। सुस्वादु अल्पाहार से साँझ के छः बजे आरम्भ होने वाला स्वतंत्रता दिवस का यह उत्सव रात्रि के स्वादिष्ट भोजनोपरांत समाप्त हुआ और बीच के चार घंटों में बही संस्कृति, साहित्य, कला की त्रिवेणी।
काव्य, संगीत, नृत्य की गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम की धारा-प्रवाहों ने सभी को प्लावित किया, आनन्दित किया। सभी कलाकारों द्वारा देश-प्रेम की अभिव्यक्ति ने सभी को अभिसिंचित किया। हॉल बार-बार 'भारत माता की जय' के नारो से गुंजित हुआ। आप्रवासी भारतीयों व भारतवंशियों के लिये यह गर्व का विषय था कि अभारतीयों ने भी समारोह की व भारत की दिल खोलकर प्रशंसा करी। इस कार्यक्रम में श्रीमती स्नेह ठाकुर को भी देश के प्रति कविता कहने के लिए आमंत्रित किया गया और ऑन्टेरियो की मेम्बर ऑफ प्रोवेन्शियल पार्लियामेण्ट माननीया लॉरा अल्बनीज़े द्वारा भारत के ६२वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा पत्र, कैनेडा की मेम्बर ऑफ पार्लियामेण्ट माननीया डॉ. रूबी धल्ला के कर-कमलों द्रारा प्रदान किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें