सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

लघु कथा पुस्तक संकलन ''नजरिया'' का विमोचन

व्यंगात्मक व चुटीली व्यवहारिक लघु कथाओं के संकलन की पुस्तक ''नजरिया'' का विमोचन २०/०९/२००९ को हिन्दी भवन मे आयोजित अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति पुरस्कार समारोह मे नागालेन्ड के पूर्व राज्यपाल श्री ओ.पी. श्रीवास्तव व प्रसिद्ध व्यंगकार श्री प्रेम जनमेजय द्वारा किया गया। इस पुस्तक के लेखक श्री सुदर्शन कुमार सोनी है। इस अवसर पर प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक श्री मोती सिंह एन.एच.डी.सी के कार्यपालक निर्देशक भी उपस्थित थे।

''नजरिया'' ८४ लघु कथाओ का संकलन है जिसकी लघु कथाओं को पढ़कर ऐसा लगता है कि पाठक ने यह घटना अपने आस-पास घटित होते देखी है। प्रत्येक लघु कथा मानव मूल्यों को लेकर संवेदनशील है तथा एक स्पष्ट संदेश पाठक को देती है।
हिन्दी भवन में आयोजित कार्यक्रम मे अनेक ख्याति प्राप्त साहित्यकार, साहित्य अनुरागी जन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(चन्द्रभान 'राही')
१३६शिर्डी पुरम कोलार रोड भोपाल म.प्र.

कोई टिप्पणी नहीं: