रविवार, 27 सितंबर 2009
मालवा रंगमंच उज्जैन का हिन्दी दिवस समारोह
मालवा रंगमंच समिति, उज्जैन (म.प्र.) का हिन्दी दिवस समारोह रविवार 13 सितम्बर को सुबह 10 बजे कालिदास अकादमी उज्जैन में आयोजित किया गया। इस आयोजन में ‘‘साहित्य,समाज,सिनेमा और हिंदी’’ विषय पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक तथा सुप्रसिद्ध फ़िल्म लेखिका एवं कथाकार डॉ. अचला नागर का व्याख्यान हुआ। संस्कृत वि.वि.उज्जैन के कुलपति श्री मोहन गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुम्बई के मशहूर शायर निदा फा़ज़ली और चर्चित कवि-गीतकार देवमणि पाण्डेय ने अपनी चुनिंदा कविताओं का पाठ किया| प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं उज्जैन संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन जैन भी इस अवसर पर बतौर अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. वेद प्रताप वैदिक को हिंदी सेवा सम्मान से भी अलंकृत किया गया। डॉ.हरि मोहन बुधौलिया और आचार्य शैलेन्द्र पाराशर जैसे प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान मुम्बई से पधारे मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली ने प्रदान किया। डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने अपने भाषण में कहा कि ‘हिंदी हिंदुस्तान को जोड़ती है और संस्कृत पूरी दुनिया को । इस लिए भारत का भविष्य संस्कृत में है । अब संस्कृत के ज्ञान का ख़ज़ाना सबके लिए सुलभ होना चाहिए ।’ महर्षि पाणिनी संस्कृत वि.वि. उज्जैन के कुलपति श्री मोहन गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सुप्रसिद्ध फ़िल्म लेखिका एवं कथाकार डॉ. अचला नागर ने ‘‘साहित्य,समाज,सिनेमा और हिंदी’’ विषय पर व्याख्यान देकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई । शायर निदा फा़ज़ली और कवि-संचालक देवमणि पाण्डेय द्वारा अपनी चुनिंदा कविताओं का पाठ समारोह का ख़ास आकर्षण था । शायर निदा फा़ज़ली ने ग़ज़लें और नज़्में सुनाकर अदभुत समाँ बाँधा । श्रोताओं की माँग पर उन्होंने कुछ दोहे भी सुनाए-
बच्चा बोला देखकर मस्जिद आलीशान
अल्ला तेरे एक को इतना बड़ा मकान !
चित्र में बाएँ से- संयोजक राजेश राय, डॉ.हरिमोहन बुधौलिया, कवि देवमणि पाण्डेय , शायर निदा फ़ाज़ली, गीतकार सूरज उज्जैनी, संस्थाध्यक्ष केशव राय, डॉ. वेद प्रताप वैदिक, कुलपति श्री मोहन गुप्त, लोक गायक प्रहलाद टिपानिया, कथाकार डॉ. अचला नागर, पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन जैन, आचार्य शैलेन्द्र पाराशर।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें