रविवार १८ नवम्बर २०१२, इटारसी के पास ग्राम निटाया में ख्यात कवि स्व. श्री भवानी प्रसाद मिश्र जी के जन्म शताब्दी समारोह वर्ष के अंतर्गत विशेष समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उनके परिवार के सदस्य, मित्र, साहित्यकार, लेखक, पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस ग्राम में मिश्र जी अपने बचपन के मित्र स्व. श्री वनवारीलाल जी चौधरी के साथ कई दिनों तक रहा करते थे। कार्यक्रम में मिश्र जी पर एकाग्र आठ खण्ड़ों के संपादक , वरिष्ठ आलोचक, समीक्षक, संपादक व विचारक श्री विजयबहादुर सिंह व वरिष्ठ कवि व प्रोफेसर श्री प्रेमशंकर रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों, साहित्यकारों, लेखकों, पत्रकारों व नागरिकों की उपस्थिति में मिश्र जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। डॉ. विजयबहादुर सिंह, श्री प्रेमशंकर रघुवंशी ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं भवानी प्रसाद मिश्र व उनके परम मित्र वनवारी लाल जी चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा व्यक्त की। इसके पश्चात समारोह के आयोजन व कार्यक्रम की रूपरेखा समाज सेवक सुरेश दीवान द्वारा प्रस्तुत की गई। ख्यात आलोचक श्री विजयबहादुर सिंह को समारोह का अध्यक्ष तथा श्री रघुवंशी को मुख्य अतिथि बनाया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. विजयबहादुर सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए राजनीति में जो कार्य गांधी जी कर रहे थे, उस वक्त वही कार्य साहित्य में मिश्र जी कर रहे थे। वे असाधारण, अमूल्य व अद्वितीय कवि थे। उनकी कविता के प्रत्येक शब्द को वाक्य मानकार उसपर विचार किया जाना चाहिए। कल्पना के जो विविध प्रयोग मिश्र जी के यहां मिलते हैं वे अन्यत्र दुर्लभ हैं। हिंदी साहित्यजगत में उनके जैसा प्रतिबद्ध कवि कोई दूसरा नहीं है। इसलिए ‘मिश्र जी को नकार देना आसान नहीं हैं। समारोह में इ-समीक्षक,लेखक व साहित्यकार अखिलेश शुक्ल, कवि श्रीराम निवारिया, सुरेन्द्र चौधरी, नर्मदा प्रसाद सिसोदिया, बृजकिशोर पटैल, दीपाली शर्मा एवं अन्य साहित्यकार, लेखक आदि विशेष रूप
से उपस्थित थे।
अखिलेश शुक्ल
(इ-समीक्षक, लेखक व साहित्यकार)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें