साहित्य साधना में मानव मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए, पं. रामखेलावन पाण्डेय की स्मृति में राष्ट्र-भाषा प्रचार परिषद- प्रयाग द्वारा ‘साहित्य प्रवीण’ की मानद उपाधि से सम्मानित, विदुषी लेखिका उषा राजे सक्सेना को साहित्य, संस्कृति, समाज एवं विदेश में अमूल्य हिंदी सेवा के लिए ‘देवगुरू वृहस्पति अकादमी’- कानपुर, उत्तर प्रदेश, ने दिनांक २९ नवंबर २०११ को ‘साहित्य वाचस्पति’- डी.लिट. की मानद उपाधि से विभूषित और पुरस्कृत किया। तत्पश्चात जनवरी २०१२ को प्रवासी दुनिया एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद- दिल्ली ने विष्णु प्रभाकर जन्म शताब्दी समारोह एवं अक्षरम् के दसवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव में उन्हें ‘अक्षरम साहित्य सम्मान’ से अलंकृत किया।
हिंदी के प्रति समर्पित उषा जी, हिंदी से संबंधित विभिन्न आयोजनों में सक्रिय रूप से जुड़ी रही हैं। विश्व हिंदी सम्मेलन से लेकर ब्रिटेन में वैश्विक स्तर पर आयोजित हिंदी आयोजनों में आपका उल्लेखनीय योगदान रहा है। ब्रिटेन में प्रकाशित हिंदी की त्रैमासिक पत्रिका पुरवाई से जुड़ी उषा जी पिछले बीस वर्षों से ब्रिटेन के साहित्यिक परिदृश्य से जुड़ी हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें