रविवार, 27 फ़रवरी 2011

आकाशवाणी द्वारा गणतंत्र दि‍वस पर वि‍शेष हि‍न्दी कवि‍गोष्ठी


आकाशवाणी, वि‍शाखपटनम केंद्र द्वारा 25 जनवरी 2011 को रात 8 बजे इकसठवें गणतंत्र दि‍वस के अवसर पर वि‍शेष हिंदी कवि‍गोष्ठीष का प्रसारण कि‍या जा रहा है। इस कवि‍गोष्ठी में गणतंत्र भारत, हमारे देश की प्रगति‍ और हमारी एकता और अखंडता के साथ साथ वि‍वि‍ध सामयि‍क वि‍षयों पर प्रसि‍द्ध स्था नीय कवि‍ डॉ टी महादेव राव (उप प्रबंधक-राजभाषा, एचपीसीएल और सृजन संस्थार के सचि‍व), डॉ संतोष अलेक्सह (तकनीकी अधि‍कारी – हि‍न्दी , सीआईएफटी और सृजन संस्थास के संयुक्ता सचि‍व), श्री बीरेन्द्रे राय ( वरि‍ष्ठं प्रबंधक-हि‍न्दी‍, इंडि‍यन बैंक), श्रीमती पी उमारानी (प्रबंधक – हि‍न्दीर, भारतीय स्टे्ट बैंक), श्री तोलेटि‍ चंद्रशेखर (आकाशवाणी) और श्री हनुमंत सिंह‍ (भारतीय नौसेना) अपनी रचनायें प्रस्तु,त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ टी महादेव राव कर रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वायन और संयोजन कि‍या आकाशवाणी के प्रसारण नि‍ष्पाादक श्रीमती के इंदि‍रा और कार्यक्रम अधि‍शासी श्री के रमणन स्वा मी ने। आकाशवाणी वि‍शाखपटनम केंद्र राजभाषा हि‍न्दी् के प्रचार प्रसार के लि‍ये इस तरह के वि‍शेष कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करता रहा है।

डॉ टी महादेव राव

कोई टिप्पणी नहीं: