शनिवार, 29 अगस्त 2009
संतोष अलेक्स को द्विवागीश पुरस्कार
मलयालम कवि व अनुवादक संतोष अलेक्स को भारतीय अनुवाद परिषद द्वारा प्रदान किए जाने वाले वर्ष २००८-०९ के राष्ट्रीय सम्मान व पुरस्कार- द्विवागीश पुरस्कार के लिए चुना गया। अनेक भाषाओं की रचनाओं का हिंदी अनुवाद कर चुके संतोष अलेक्स हिंदी से मलयालम और मलयालम से हिंदी अनुवाद के लिए विशेषरूप से जाने जाते हैं। उनका चयन मलयालम से हिंदी में अनुवाद हेतु किया गया है। संतोष इस पुरस्कार को पानेवाले सबसे कम वय के अनुवादक हैं। द्विवागीश पुरस्कार नई दिल्ली में ११ सितंबर २००९ को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार में ११,००० रुपए की राशि का चेक, शाल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान दिया जाता है। संतोष अलेक्स विशाखापटणम में मत्स्य विभाग के एक शोध संस्थान में हिंदी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। यह पुरस्कार उन्हें 11 सितंबर 2009 को नई दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में आयोजित एक समारोह में दिया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता भटनागर जैन, मुख्य अतिथि थीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें