रविवार, 28 जून 2009

सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' अभिनन्दन ग्रन्थ का लोकार्पण


४ अप्रैल २००९ को हिन्दी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' अभिनन्दन ग्रन्थ का लोकार्पण संगीता सीमोनसेन, प्रो प़्रेमशंकर तिवारी और और डा व़िद्याविन्दु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रो के. डी. सिंह एवं अभिनन्दन ग्रन्थ के सम्पादकत्रय में अग्रणी डा रामाश्रय सविता ने सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' अभिनन्दन ग्रन्थ पर अपना वक्तव्य दिया। पूर्व उपनिदेशक हिन्दी संस्थान डा विद्याविन्दु सिंह, संयुक्त निदेशक आकाशवाणी निदेशालय कृष्ण नारायण पाण्डेय, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग प्रो. प्रेमशंकर तिवारी, डा पाल, प्रो योगेन्द्र प्रताप सिंह, डा कृष्णा जी श्रीवास्तव, आनन्द शर्मा, भैयाजी, मधुकर अस्थाना, शिवभजन कमलेश, सरिता शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये और संस्मरण सुनाए। लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि थी नार्वे से पधारी संगीता सीमोनसेन और अध्यक्षता की प्रो. प़्रेमशंकर तिवारी ने। इस कार्यक्रम में सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' और नार्वे से आये उनके ज्येष्ठ पुत्र अनुराग भी उपस्थित थे।

चित्र में बायें से योगेन्द्र प्रताप सिंह, रामाश्रय सविता, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', भैया जी, प्रो. प़्रेमशंकर तिवारी, संगीता सीमोनसेन, डा विद्याबिन्दु सिंह, प्रो के. डी. सिंह, आनन्द शर्मा और डा कृष्ण नारायण पाण्डेय।

कोई टिप्पणी नहीं: