शनिवार, 28 मार्च 2009

तेजेन्द्र शर्मा - 'वक़्त के आइने में' का विमोचन


'तेजेन्द्र शर्मा - वक़्त के आइने में' का विमोचन राजेन्द्र प्रसाद भवन सभागार, 210 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (आई.टी.ओ. के निकट), नई दिल्ली-110002 में 4 अप्रैल 2009 की शाम 5.30 बजे कृष्णा सोबती, डा. नामवर सिंह एवं राजेन्द्र यादव के हाथों सम्पन्न होगा।

तेजेन्द्र शर्मा - वक़्त के आइने में रचना समय के संपादक हरि भटनागर द्वारा संपादित, ब्रिटेन के हिन्दी लेखक तेजेन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर, एक आलोचनात्मक ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ में राजेन्द्र यादव, परमानन्द श्रीवास्तव, असग़र वजाहत, जगदम्बा प्रसाद दीक्षित, ज़कीया ज़ुबैरी, ज्ञान चतुर्वेदी, पुष्पा भारती, सूर्यबाला, धीरेन्द्र अस्थाना, प्रेम जनमेजय, सूरज प्रकाश, शम्भु गुप्त, अजय नावरिया के साथ साथ ब्रिटेन, कनाडा, अमरीका एवं यू.ए.ई. के लेखकों आलोचकों के लेख शामिल हैं। 412 पृष्ठ की इस पुस्तक के पहले खण्ड में तेजेन्द्र शर्मा का आत्मकथात्मक लेख - मैं और मेरा समय के अतिरिक्त उनके दो साक्षात्कार शामिल किये गये हैं जो हरि भटनागर एवं मोहन राणा द्वारा लिये गये हैं। राजीव रंजन के साथ इन्दु शर्मा के बारे में एक संस्मरणात्मक बातचीत है तो उनकी सात प्रतिनिधि कहानियाँ - क़ब्र का मुनाफ़ा, देह की क़ीमत, पासपोर्ट का रंग, कैंसर, ढिबरी टाइट, एक ही रंग, के साथ साथ कुछ कविताएँ एवं ग़ज़लें भी शामिल हैं। इस आलोचनात्मक ग्रन्थ में तेजेन्द्र शर्मा की एक व्यक्ति, कथाकार एवं आयोजक के रूप में समीक्षा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: