रविवार, 4 जुलाई 2010

व्यंग्य लेख प्रतियोगिता में मनोहर पुरी को प्रथम पुरस्कार


लखनऊ : राष्ट्रधर्म मासिक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय व्यंग्य लेख प्रतियोगिता में प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री मनोहर पुरी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय द्वारा ४७ वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई इस पत्रिका के प्रथम सम्पादक श्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। यह पत्रिका डॉ सुशील चंद त्रिवेदी के सौजन्य से प्रतिवर्श व्यंग्य लेख प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इस वर्ष श्री मनोहर पुरी के व्यंग्य 'गरीबों की संसद` को प्रथम पुरस्कार हेतु चुना गया है। निर्णायक मंडल ने द्वितीय पुरस्कार उज्जैन,मध्य प्रदेश के व्यंग्यकार श्री सन्तोश सुपेकर की रचना ' धरतीवासियो ! यमदूतों पर दया करो ` तथा तृतीय पुरस्कार अमरावती के श्री श्री भगवान वैद्य के व्यंग्य लेख तुम मुझे दाल दो, मैं तुम्हें... को प्रदान किया गया। तीन प्रोत्साहन पुरस्कार अमरावती की श्रीमती ममता मेहता, भोपाल मध्य प्रदेश के श्री घन याम मैथिल 'अमृत` और पूर्णिया बिहार की श्रीमती निरुपमा राय की रचनाओं को दिए गए। राषट्रधर्म के सम्पादक श्री आनन्द मिश्र अभय ने बताया कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अक्टूबर मास के अंत में अथवा नवम्बर मास के प्रारम्भ में लखनऊ में किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: