कोटा, ५ जनवरी २०१३, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर तथा ‘काव्य मधुबन’ संस्था कोटा द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘अखिल भारतीय व्यंग्य समारोह’ में व्यंग्यकार शरद तैलंग के व्यंग्य संग्रह ‘गुस्से मेँ है भैंस’ का लोकार्पण प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरीश नवल तथा प्रदीप पंत द्वारा किया गया ।
इस संग्रह मेँ तैलंग के २३ व्यंग्य शामिल हैँ । इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूरे देश से आए हुए लगभग २५ से अधिक व्यंग्यकार, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास, व्यंग्य यात्रा के सम्पादक डॉ प्रेम जन्मेजय, काव्य मधुवन के अध्यक्ष डॉ अतुल चतुर्वेदी तथा कोटा के अनेक साहित्यकार उपस्थित थे ।
इस संग्रह मेँ तैलंग के २३ व्यंग्य शामिल हैँ । इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूरे देश से आए हुए लगभग २५ से अधिक व्यंग्यकार, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास, व्यंग्य यात्रा के सम्पादक डॉ प्रेम जन्मेजय, काव्य मधुवन के अध्यक्ष डॉ अतुल चतुर्वेदी तथा कोटा के अनेक साहित्यकार उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें