लखनऊ, ११ सितंबर २०११ भारतीय जन नाट्य संघ की उत्तर प्रदेश इकाई और लोकसंघर्ष पत्रिका के तत्वावधान में लखनऊ के कैसरबाग स्थित जयशंकर प्रसाद सभागार में सहारा इंडिया परिवार के अधिशासी निदेशक श्री डी. के. श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा हिंदी के मुख्य ब्लॉग विश्लेषक श्री रवीन्द्र प्रभात की सद्य: प्रकाशित पुस्तक 'हिंदी ब्लॉगिंग का इतिहास" का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार और आलोचक श्री मुद्रा राक्षस, दैनिक जनसंदेश टाइम्स के मुख्य संपादक डॉ. सुभाष राय, वरिष्ठ साहित्यकार श्री विरेन्द्र यादव, श्री शकील सिद्दीकी, रंगकर्मी राकेश जी,पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री महेश चन्द्र द्विवेदी, साहित्यकार डॉ. गिरिराज शरण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इस वृहद् कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए श्री डी. के. श्रीवास्तव ने कहा कि मैं रवीन्द्र प्रभात जी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने पहली बार ब्लॉगिंग का इतिहास लिखा है। इससे अभिव्यक्ति की इस नयी विधा को आगे बढ़ाने तथा हिंदी भाषा के व्यापक प्रसार में मदद मिलेगी । इस अवसर पर दैनिक जनसंदेश टाइम्स के मुख्य संपादक डॉ. सुभाष राय, प्रख्यात रंगकर्मी श्री राकेश ने और वरिष्ठ आलोचक श्री विरेन्द्र यादव, वरिष्ठ साहित्यकार श्री शकील सिद्दीकी, साहित्यकार डॉ. गिरिराज शरण अग्रवाल और पुस्तक के लेखक श्री रवीन्द्र प्रभात ने अपने विचार प्रकट किये। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री मुद्रा राक्षस ने की और सभा का संचालन डॉ. विनय दास तथा धन्यवाद ज्ञापन रवीन्द्र प्रभात ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें