हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, परिवेश और पृष्ठभूमि पर पहली बड़े बैनर की हिंदी फ़िल्म रुपहरे पर्दे पर आने वाले समय में देखने को मिलेगी जिसमें तमाम कलाकार भी हिमाचली होंगे। इस फिल्म के ज़रिए देश भर के करोड़ों फ़िल्म प्रेमियों को हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती, यहाँ के रीति-रिवाजों, कलात्मक धरोहर, खान-पान और पहरावे के साथ-साथ यहाँ के युवाओं की अभिनव क्षमता से रूबरू करवाने का बीड़ा स्काईवेज मीडिया एंटरटेनमैंट प्रा. लिमिटेड ने उठाया है। ऊना के डीपीआरओ और देश के युवा उपन्यासकार गुरमीत बेदी की कहानी और संवादों पर आधारित इस फ़िल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर होंगी। यह खुलासा फिल्म के निर्माता राजेंद्र सैणी ने आज यहाँ एक पत्रकार सम्मेलन में किया। श्री सैणी ने बताया कि पिछले दिनों रिलीज हुई एक चर्चित पंजाबी फ़िल्म के सह प्रोड्यूसर परमिंदर सिंह इस फ़िल्म के निदेशक होंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश को फोकस में रखकर बड़े बैनर की फ़िल्म बनाना उनका सपना था जो जल्दी ही मूर्त रूप ले लेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की माटी ने सिनेजगत को देवानंद, अनुपम खेर, प्रीति जिंटा और कंगना राणौत जैसे कलाकार दिए हैं। जिनकी अभिनय क्षमता का लोहा दुनिया ने माना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर युवा प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान किए जाएँ तो सिनेजगत को कई प्रीति जिंटा और अनुपम खेर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अवसर न मिलने के कारण कई प्रतिभाएँ दब कर रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म के नाम और कलाकारों का खुलासा जल्दी ही किया जाएगा और आनेवाले दिनों में फ़िल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुभ मुहूर्त पर शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि फ़िल्म बनाने के लिए जिस कहानी की तलाश थी वह पूरी हो गई है और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पहलुओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने लेखन के ज़रिए उजागर करने वाले कहानीकार गुरमीत बेदी इस फ़िल्म की कहानी और संवाद लिखने के साथ-साथ बतौर गैस्ट आर्टिस्ट इसमें अभिनय करते भी नज़र आएँगे।
ऊना/ओ.पी.धीमान
1 टिप्पणी:
हिमाचली संस्कृति की पृष्ठभूमि पर प्रस्तावित फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनायें व श्री गुरमीत बेदी को हार्दिक बधाई .
एक टिप्पणी भेजें