संतोष एलेक्स की नयी पुस्तक अलीगढ़ का कैदी (पुनथिल कुनहब्दुल्लाह के मलयालम उपन्यास का हिंदी रूपांतर) का लोकार्पण पिछले दिनों केरल कला समिति द्वारा आयोजित केरल-उत्सव कार्यक्रम में हुआ। केन्द्र साहित्य अकादमी पुरस्कार विजिता श्री पुनथिल कनहब्दुल्लाह ने पुस्तक की पहली प्रति कला समिति के अध्यक्ष श्री जार्ज थामस को देते हुए इसका लोकार्पण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें