
समारोह की अध्यक्षता करते हुए भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष और व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि आज के परिवेश में हम विषमताओं और प्रशासन की कुटिलता कै आदी हो चुके हैं। इसके बाद भी हमें खुद पर रोना नहीं आता है। आज का समज काफ़ी भयावह है। उन्होंने कहा कि जिन्हें डर लगता है उन्हें रमेश चौहान का काव्य संग्रह पढ़ना चाहिए। इससे पूर्व हिंदी संस्थान के निदेशक डॉ. सुधाकर अदीब ने कहा कि कविता में कहानी कहना और कहानी कहना और कहानी में कविता कहने का अपना अलग रोमांच है। आज ऐसी कविताएँ प्रचलित हैं जो समझ से परे होती है। उन्हें श्री चौहान की कविताओं का उल्लेख भी किया। वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना ने कहा कि ढेर सारी पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन होने के बाद भी आज की कविताएँ प्रचलित हैं जो समझ से परे होती है। उन्हें श्री चौहान की कविताओं का उल्लेख भी किया। वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना ने कहा कि ढेर सारी पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन होने के बाद भी आज की कविताएँ पढ़ी नहीं जा रही है। दरअसल हम कविताओं का अंदाज़-ए-बयाँ भूल गए हैं। शिल्पायन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस काव्य संग्रह में उमेश चौहान ने एसएमएस द्वारा अपनी भेजी जाने वाली कविताओं को संग्रहित किया है। श्री चौहान ने यहाँ कविता नई नस्ल के कबूतर, कूड़ेदान और करमजीते चक दे का पाठ भी किया। लखनऊ (डीएनएन)। प्रसिद्ध आलोचक डॉ. नामवर सिंह आज हिंदी संस्थान के यशपाल सभागार में जुटे साहित्यप्रेमियों की भारी संख्या को देखकर गदगद हो उठे। उन्होंने कहा कि इस सभागार को बनते हुए तो देखा है लेकिन भरते हुए पहली बार देख रहा हूँ। वहीं शहर के एक चर्चित हास्य व्यंग्य रचनाकार ने कहा कि ऐसी भीड़ किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सृजित पुस्तक के लोकार्पण समारोह में ही हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें