22 सितम्बर 2009 - हिन्दी की ऑनलाइन पत्रिका - सामयिकी.कॉम की तरफ से व्यंग्य लेखन पुरस्कार के लिए व्यंग्य लेख आमंत्रित किए जाते हैं। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में यह राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम पुरस्कार (सामयिकी.कॉम से प्राप्त अतिरिक्त सहयोग राशि से अब यह बढ़ गया है -) – 3000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार – 2000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार – 1500 रुपए.
इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें निम्न सुधी निर्णायक गण हैं-
सर्वश्री -
वीरेन्द्र जैन – सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार
अनुज खरे – सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार
डॉ. महेश परिमल – सुप्रसिद्ध रचनाकार
प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम तथा अन्य जानकारियों के लिए कृपया रचनाकार पत्रिका का यह पृष्ठ देखें-
1 टिप्पणी:
सूचना प्रकाशित करने के लिए रचनाकार ईपत्रिका की ओर से धन्यवाद. अभिव्यक्ति के पाठकों से आग्रह है कि यदि इस आयोजन में प्रायोजन हेतु कोई कोई पुरस्कार अपनी ओर से देना चाहें तो हार्दिक स्वागत है.
एक टिप्पणी भेजें