शनिवार, 23 मई 2009

निकट का नया अंक प्रकाशित


संयुक्त अरब इमारात से प्रकाशित होने वाली हिंदी पत्रिका निकट का तीसरा अंक (मार्च 2009) प्रकाशित हो गया है। इस अंक के प्रमुख आकर्षण हैं- विष्णु प्रभाकर से गोरखनाथ तिवारी की एक लंबी बातचीत, लता शर्मा के अप्रकाशित उपन्यास गली रंगरेजन का एक अंश, पाकिस्तानी कथा परिवेश पर मुशर्रफ़ ज़ौकी की एक नज़र, अहमद सग़ीर सिद्दीकी, इंतिज़ार हुसैन, सज्जाद कबीर, महेश विक्रम शाह, सुदर्शन प्रिय दर्शिनी, संतोष दीक्षित गोविंद उपाध्याय, सूरजपाल चौहान, महेन्द्र भीष्म तथा ज्योति की कहानियाँ, दिनेश मंज़र और इंदु श्रीवास्तव की गज़लें, अनामिका, सुभाष सिंगाठिया अनिरुद्ध सिंह सेंगर और अशोक बाजपेयी की कविताएँ, प्रतीक मिश्र के गीत तथा पुस्तक समीक्षाएँ। इस अंक को यहाँ से डाउनलोड कर के पढ़ा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: