शनिवार, 25 अप्रैल 2009

आदित्य प्रकाश को "भाषा-सेवा" सम्मान


डलास शहर में *अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मलेन के अवसर पर आदित्य प्रकाश को "भाषा-सेवा" के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति के डॉ.नन्दलाल सिंह ने कहा कि वर्षों से डल्लास वासी विशुद्ध हिन्दी सुन नहीं पा रहे थे, लेकिन आज इस कार्यक्रम ने हमें हिन्दी की मिठास और रस से सारोबार कर दिया है। कवितांजलि ने विश्व भर के हिन्दी प्रेमियों को जोड़ रखा है और हिंदी समिति की भाषा सेवा की बड़ी उपलब्धि है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति के श्री संजीव अग्रवाल ने आदित्य प्रकाश को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम और नौकरी से समय निकालकर इसमें शामिल हुए। श्री आदित्य प्रकाश इस कार्यक्रम को विगत दो वर्षों से प्रस्तुत करते आ रहे हैं और पिछले वर्ष भारत की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था सृजन सम्मान, विदेश में हिन्दी सेवा के लिए इन्हें "प्रवासी-सम्मान" से अलंकृत कर चुकी है। आदित्य प्रकाश ने छान्द-बध्द कविताओं को विशेष स्थान देकर अपने कार्यक्रम से छायावाद के प्रसाद, पन्त, निराला को पुन: मन के आकाश में पुनर्जीवित किया है। भारत के कई वेब पत्रिकाओं ने इस कार्यक्रम की पूर्ण प्रशंसा की है। इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मलेन में भारत से आये, सरदार मंजीत सिंह एवँ डॉ,सुरेन्द्र दुबे ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। गीतकार श्री राजेंद्र राजन ने ह्रदय को छू लेनेवाली गीत विधा में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। श्रोताओं का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति की श्रीमती निशि भाटिया ने किया।

अमेरिका के डल्लास से भारतीयों के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले रेडियो सलाम नमस्ते 104.9 FM से प्रसारित हिंदी कविता का विशेष कार्यक्रम "कवितांजलि" देश -विदेश के हिन्दी प्रेमियों के साथ अपने दो वर्ष पूरे कर अब तीसरे वर्ष में हिंदी का राग निरंतर जगा रहा है। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, अमेरिका की अनुपम प्रस्तुति है और हर रविवार रात्रि 9-10 बजे www.RSN1049.com डल्लास से प्रस्तुत किया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं: