शनिवार, 28 मार्च 2009

संतोष एलेक्स की पुस्तक का लोकार्पण


विशाखापत्तनम, 25 फरवरी 2009, संतोष एलेक्स की नवीनतम पुस्तक, 'समकालीन मलयालम कहानियाँ' का लोकार्पण डॉ. एस.एम. इकबाल, प्रोफ़ेसर एवं भूतपूर्व अध्यक्ष हिन्दी विभाग, आंध्रा विश्वविद्यालय द्वारा संपन्न हुआ। शिलालेख प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में संतोष एलेक्स ने मलयालम भाषा की चुनी हुई 17 कहानियों का हिन्दी अनुवाद प्रस्तुत किया है। यह आयोजन विशाखापत्तनम की संस्था सृजन द्वारा आयोजित किया गया। प्रो. इकबाल ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए संतोष को बधाई दी और आज की विश्व में अनुवाद के महत्व को रेखांकित किया। डा. टी महादेव राव ने स्वागत भाषण में संतोष के अनुवाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि संग्रह में अनूदित कहानियों की भाषा इतनी स्वाभाविक है कि इनको पढ़ते हुए हिन्दी कहानी पढ़ने का पूरा आनंद मिलता है। अंत में संतोष एलेक्स ने धन्यवाद ज्ञापन किया और अनुवाद के अनुभवों को उपस्थित लोगों के साथ बाँटा।

(फोटो में बाएँ से- डॉ.महादेव राव, प्रो.इकबाल, संतोष एलेक्स)

कोई टिप्पणी नहीं: