रविवार, 25 जनवरी 2009
जबलपुर में 'खरी-खरी` प्रदर्शनी का आयोजन
जबलपुर. यहाँ ०६ दिसंबर, ०८ को नई दुनिया की उप संपादक शैली खत्री के संयोजन में दिल्ली के साहित्यकार एवं कार्टूनिस्ट श्री किशोर श्रीवास्तव की २४ वें वर्ष में चल रही सामाजिक/सांप्रदायिक विसंगतियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाती एवं सामाजिक/सांप्रदायिक सद्भाव के प्रचार-प्रसार हेतु तैयार की गई पोस्टर प्रदर्शनी 'खरी-खरी' का एक दिवसीय आयोजन स्थानीय मानस भवन में किया गया। श्री किशोर पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से अपने व्यंग्य चित्रों एवं छोटी-छोटी रचनाओं के माध्यम से इस प्रदर्शनी के द्वारा विभिन्न सामाजिक, सांप्रदायिक व अन्य कुरीतियों के खिलाफ़ लोगों को सचेत करने के साथ ही सामाजिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव के प्रचार-प्रसार हेतु प्रयत्नशील रहे है। इस प्रदर्शनी का आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों में वर्ष १९८५ से लगातार हो रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें