रविवार, 25 जनवरी 2009

कादम्बरी का अखिल भारतीय साहित्यकार-पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

जबलपुर। विगत दिनों यहॉं नगर की प्रसिद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था 'कादम्बरी' द्वारा पूर्व कुलपति श्री जे. पी. शुक्ल की अध्यक्षता में स्व. श्री रामेन्द्र तिवारी की स्मृति में आयोजित एक समारोह में देश भर से चुने गए विभिन्न विधाओं के साहित्यकारों को विभिन्न विद्वानों की स्मृति में स्थापित सम्मान प्रदान किए गए। इस अवसर पर कादम्बरी स्मारिका, के अलावा विष्णु पांडेय की जाबालिपुरम, केशव पाठक की काव्यकला, डॉ. गार्गीशरण मिश्र की टुडे एजूकेशन एवं रवीन्द्र बहादुर सिन्हा की रेलनामा सहित लगभग आठ कृतियों का विमोचन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान दिल्ली की साहित्यकार डॉ. सुधा शर्मा को वनराज का न्याय (एकांकी नाटक) एवं व्यंग्यकार व कार्टूनिस्ट श्री किशोर श्रीवास्तव को उनकी व्यंग्य पुस्तक आप बीती जग बीती सहित लगभग तीस साहित्यकारों को विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए।

सम्मान हेतु चयनित अन्य साहित्यकारों के नाम नीचे दिए अनुसार हैं, सर्वश्री डॉ. परशुराम विरही (शिवपुरी), श्री राम किशोर मेहता (कटनी), दिवाकर वर्मा (भोपाल), गोविन्द अक्षय (हैदराबाद), अल्ताफ अहमद (चैन्नई), अजय तुलसी (नरसिंहपुर), डॉ. कौशल किशोर (छिंदवाड़ा), रसूल अहमद (जालौन), ज्ञानचंद मर्मज्ञ (बेंगलूर), रामनारायण वर्मा (करेली), चंद्रभान राही (भोपाल), सूर्यदीन यादव (खेड़ा), रमेश चंद्र खरे (दमोह), ओंकार लाल शर्मा (गुना), जय चक्रवर्ती (रायबरेली), रामेन्द्र (रायबरेली), डॉ. राज गोस्वामी (दतिया), अशोक गीते (खंडवा), डॉ. गायत्री तिवारी (जबलपुर), कैलाशनाथ तिवारी (अहमदाबाद), रमेश चंद्र पंत (अल्मोड़ा), अश्विनी कुमार (सिहोरा), मो. मुईनुद्दीन (जबलपुर), डॉ. शकुंतला तंवर (अजमेर), रमेश सोबती (फगवाड़ा), डॉ. श्री राम परिहार (खरगौन), डॉ. जगदीश चंद्र शर्मा (गिलंडू, राजस्थान) एवं राम किशोर गौतम (अहमदाबाद)।

उपर्युक्त सभी साहित्यकारों को सम्मान स्वरूप नकद राशि के अलावा शाल और आकर्षक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया एवं सम्मान समारोह के समापन पर कवि सम्मेलन के अलावा नवरंग कला केंद्र के बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। समारोह के संचालन में संस्था के पदाधिकारियों सर्वश्री डॉ. गार्गीशरण मिश्र, आचार्य भगवत दुबे, साधना उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, दीपक तिवारी एवं शिल्पा ताम्हणे का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: