रविवार, 25 जनवरी 2009
बिहार के नाटककार राजेश कुमार मोहन राकेश पुरस्कार से सम्मानित
नुक्कड नाटकों को एक नया आयाम देने वाले भागलपुर निवासी चर्चित नाटककार अभिनेता राजेश कुमार को साहित्य कला परिषद नई दिल्ली द्वारा मोहन राकेश सम्मान से सम्मानित किया गया। राजेश कुमार को यह सम्मान उनके नाटक ''कहे रैदास'' के लिए पद्मश्री और प्रसिद्ध कुचीपुडी नृत्य गुरु जय रामा राव ने प्रदान किया।
दर्जनों नाटकों के रचयिता राजेश कुमार का नाटक ''कहे रैदास'' का चयन ५० नाटकों में से किया गया। चयन समिति में चर्चित रंगकर्मी सतीश आनंद, रामेश्वर प्रेम और नाट्य आलोचक जयदेव तनेजा शामिल थे। आरा की नाट्य संस्था ''युवानीति'' और भागलपुर की नाट्य संस्था 'दिशा' के संस्थापक सदस्य रहे राजेश कुमार नुक्कड़ नाट्य आंदोलन के शुरुआती दौर से सक्रिय है। अब तक दर्जनों नाटक एवं नुक्कड़ नाट्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।
(विवरण संजय कुमार,पटना से)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें