मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

कृष्ण बिहारी को सृजनगाथा सम्मान

१४ फरवरी २०१३, दुबई के इंपीरियल होटल स्यूइट्स में आयोजित एक भव्य समारोह में भारतीय दूतावास के डेप्युटी काउंसलर (कामर्स एवं आर टी आई) पी.के. अशोक बाबू के हाथों यूएई निवासी कथाकार श्री कृष्णबिहारी को सम्म्मानित किया गया। यह सम्मान सृजनगाथा द्वारा उनकी लम्बी एवं उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर १०० से अधिक भारतीय एवं युएई निवासी साहित्यकार, कलाकार एवं विशिष्ट नागरिक उपस्थित थे।

कृष्ण बिहारी हिन्दी के ऐसे पहले एवं एकमात्र लेखक हैं जिन्होंने अपनी सौ से अधिक कहानियों में संयुक्त अरब इमारात के जीवन को गहनता और विस्तार के साथ चित्रित किया है। अध्यापन एवं पत्रकारिता से जुड़े कृष्ण बिहारी की ख्याति उनकी कहानियों कि लिये हैं लेकिन उन्होंने कहानियों के अतिरिक्त कविता, एकांकी, उपन्यास और संस्मरण भी बखूबी लिखे हैं। वे संयुक्त अरब इमारात से निकलने वाली एक मात्र साहित्यिक पत्रिका 'निकट' के प्रकाशक व संपादक भी हैं।

1 टिप्पणी:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

कृष्ण बिहारी जी को बधाई ... ये सभी यू ऐ ई के हिंदी प्रेमियों का सामान है ...