गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

श्री हनुमान मंदिर में द्वितीय वार्षिक भव्य कवि सम्मेलन

ब्रेम्पटन, शनिवार, १५ दिसम्बर, २०१२, पिछले वर्ष के हिन्दी कवि सम्मेलन की स्वर्णिम सफलता से प्रेरित स्वामी मोहन दास सेवा समिति, कनाडा, द्वारा श्री हनुमान मंदिर में पुनः एक भव्य हिन्दी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। मंच पर डा.  बिक्रम लाम्बा (मुख्य अतिथि),श्री नवल बजाज (विशिष्ट अतिथि),श्री राकेश तिवारी(अध्यक्ष), डा. कैलाश भटनागर (विशेष अतिथि) तथा श्री राम लुभाया कालिया (आतिथेय ) विराजमान थे। प्रो. देवेन्द्र मिश्र् ने संचालन भार संभाला। कार्यक्रम मंदिर के पुरोहितों सर्व श्री मुकेश चौबै, मंगल शर्मा और पवन शर्मा द्वारा मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन एव्ं कविगणों के अभिनंदन से प्रारंभ हुआ।

पंडित मुकेश चौबे ने सुमधुर स्वर में सरस्वती तथा गणेश वंदना की तथा सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कविता की महत्ता पर प्रकाश डाला। हास्य,व्यंग,आध्यात्म,दर्शन, प्रेम, शक्ति एवं भक्ति के विविध पुष्पों से सुसज्जित कविता वाटिका की सुगंध तथा शोभा सराहनीय थी।सुश्री सुधा मिश्रा,राज कश्यप,सरोज भटनागर एवं सर्वश्री राकेश तिवारी, भगवत शरण,सरन घई,सुमन घई,हरजिन्दर सिंह,श्याम त्रिपाठी,भारतेन्दु श्रीवास्तव,गोपाल बघेल,शान्तिस्वरूप सूरी,संदीप त्यागी, कैलाश भट्नागर, हर भगवान शर्मा, देवेन्द्र मिश्र ने सहज, सरल, सुरम्य, भाव भीनी मौलिक रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा उपस्थित श्रोताओं को आल्हादित किया। मंच पर सुशोभित विभूतियों ने अपने वक्तव्यों में कवि गणों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये ये कामना की कि अगले वर्ष के सम्मेलन में युवा वर्ग का और अधिक प्रतिनिधित्व एक सराहनीय प्रयास होगा।

कवि सम्मेलन के दूसरे सत्र में श्री मोहन दास सेवा समिति ,कनाडा की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीत शर्मा, उपाध्यक्षा सुनीता कालिया, सचिव सुभाष शर्मा, आयोजक सुमन कालिया तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर के ट्रस्टी प्रेम शर्मा, प्रधान नवल गरोत्रा एवं ग्रे टाईगर्स सीनियर्स क्लब के अध्यक्ष राम गुप्ता ने कवि गणों और मंच पर प्रतिष्ठित अतिथियों को स्नेह सुरभित पुष्पों और पारंपरिक परिधानों की भेंटों से सम्मानित किया। कवि सम्मेलन की अविस्मरणीय संध्या का समापन मुकेश चौबे की ह्र्दयस्पर्शी गज़ल से हुआ। समस्त कार्यक्रम को रोजर्स ,सहारा और एटीन टीवी चैनल्स द्वारा फ़िल्माया गया। अंत मे सभी लोगों ने सुमधुर, सुस्वादु सह्भोज का आनंद उठाते हुये श्री हनुमान मंदिर एवं स्वामी मोहन दास सेवा समिति को मनोहारी सांस्कृतिक संध्या आयोजित करने के लिये सराहा और धन्यवाद ज्ञापन किया।

रिपोर्ट्र: प्रोफ़ेसर देवेन्द्र मिश्र

कोई टिप्पणी नहीं: