सोमवार, 4 जुलाई 2011

डॉ. मेहता व्यक्तित्व एवं कृतित्व का लोकार्पण


उदयपुर 28 जून, पद्मविभूषण डॉ. मोहन सिंह मेहता की 26वीं पुण्यतिथी के अवसर पर पश्चिमी क्षैत्र सांस्कृति केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा, सेवामन्दिर के वरिष्ठ प्रन्यासी मोहन सिंह कोठारी तथा डॉ. मेहता की पौत्री विजया खान ने डॉ. मेहता व्यक्तित्व एवं कृतित्व पुस्तक का विमोचन एवं लोकापर्ण किया। ‘‘व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ पुस्तक का प्रकाशन डॉ. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्व. राजेन्द्र चौधरी की स्मृति में किया गया।

बहुप्रतिभाओं के धनी डॉ. मोहन सिंह मेहता ने मेवाड़ में स्वैच्छिकता, समाज सेवा एवं शिक्षा के आन्दोलनों को कैसे गति दी तथा इन आन्दोलनों में उनकी भूमिकाओं का चित्रण शिक्षाविद डॉ. मांगीलाल नागदा, डॉ. वि.वि. सिंह, जी.एल. मेनारिया स्वतन्त्रता सेनानी जगन्नाथ प्रसाद चौबे, गांधीवादी ईश्वरलाल वैश्य, स्काऊट मुवमेन्ट के राधेश्याम मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता सुशिल दशोरा तथा महिला नेत्री रजिया तहसीन आदि ने जैसा डॉ. मेहता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दर्शाया है। यह पुस्तक मेवाड़ के सपूत डॉ. मेहता के कृतित्व से फैली खुशबु आने वाली पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इस अवसर पर पश्चिमी क्षैत्र सांस्कृति केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने कहा कि डॉ. मेहता व्यक्तित्व एंव मुल्य आधारित चरित्र, निर्माण के पुरोधा थे । उघोगपति हंसराज चौधरी ने डॉ. मेहता को सस्था शिल्पी बताया। सेवामन्दिर के वरिष्ठ प्रन्यासी मोहन सिंह कोठारी ने डॉ. मेहता को नागरिकता का बेमिसाल व्यक्तित्व बतलाया । कार्यक्रम मे ट्रस्ट अध्यक्ष विजय एस. मेहता, सेवामन्दिर की मुख्य सचालिका प्रियंका सिंह, अनिल मेहता, हंेमराज भाटी, जी एस झाला सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय एस. मेहता ने की। सचालन नन्द किशोर शर्मा एवं मो , याकुब ने किया। इस अवसर पर राम आठले ने भजन प्रस्तुति दी।

नन्द किशोर शर्मा
सचिव

कोई टिप्पणी नहीं: