उज्जैन स्थित कलावर्त न्यास द्वारा १५वे राष्ट्रीय कला उत्सव में कला समीक्षक मनमोहन सरल को राष्ट्रीय वर्णपट अलंकरण प्रदान किया गया। सम्मान पट्टिका में लिखा गया- "निशित समीक्षा के माध्यम से समीक्षा विधा को नए आयाम देते हुए कला को समाजोन्मुखी दिशा प्रदान करने का आपका प्रयास वन्दनीय है ।एत्दर्थ कलावर्त न्यास आपको राष्ट्रीय वर्णपट अलंकरण से विभूषित करता है।"
विशेष रूप से आयोजित समारोह में अनेक चित्रकार,कलाप्रेमियों और विशिष्ट जन के विशाल उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया, शाल, श्रीफल प्रशसती पत्र और दस हजार रूपये की राशी भी दी गयी। इस कला पर्व में देश भर के कला विद्यालयों के ३५० छात्र, उनके शिक्षक एवं विदेशी अतिथि शामिल हुए। यह कला वर्ष १५ वर्षों से अनवरत संपन्न हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें