रविवार, 25 अप्रैल 2010

डॉ.अजय जन्मेजय के सम्मान में काव्य संध्या


कोटा : बाल साहित्य पर अनेक सम्मान प्राप्त चर्चित साहित्यकार, ग़ज़लकार एवं चिकित्सक डॉ, अजय जन्मेजय के सम्मान में कोटा में एक काव्य संध्या का आयोजन गज़ल एवं गीतकार आर.सी.शर्मा ने निवास पर किया गया जिसमें कोटा के अनेक साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। डॉ. जन्मेजय ने भी कुछ बाल गीत एवं ग़ज़लें सुनाकर रंग जमाया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ काव्य संध्या की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चन्द्र गुप्त रेल्वे के मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री सुवीर श्रीवास्तव तथा डॉ. जन्मेजय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं द्वीप प्रज्वलित कर के किया। आर.सी.शर्मा ’आरसी’ ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। काव्य संध्या में डॉ.इन्द्र बिहारी सक्सेना, नरेन्द्र कुमार शर्मा, आर.सी.शर्मा ’आरसी’, शरद तैलंग, वीरेन्द्र विद्यार्थी, आर.सी.गुप्ता, तथा सुवीर श्रीवास्तव ने भी अपनी रचनाएं सुनाई। इस अवसर पर डॉ. जन्मेजय द्वारा कन्या भ्रूण ह्त्या के विरोध में उनकी रचना पर निकाले गए पोस्टर का भी प्रदर्शन किया। काव्य संध्या का संचालन वीरेन्द्र विद्यार्थी ने किया।

संलग्न चित्र : बाएँ से :- साहित्यकार नरेन्द्र कुमार शर्मा, वीरेन्द्र विद्यार्थी, डॉ.इन्द्र बिहारी सक्सेना, रमेश चन्द्र गुप्त, डॉ. अजय जन्मेजय, आर.सी.शर्मा ’आरसी’, एवं शरद तैलंग।

शरद तैलंग

1 टिप्पणी:

शरद तैलंग ने कहा…

सहयोग के लिए धन्यवाद