पटना, २८ दिसम्बर २००९, आकाशवाणी पटना के प्रादेशिक समाचार एकांश के ५० वर्ष पूरा होने पर आज यहाँ आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए विधान परिषद के सभापति ताराकांत झा ने कहा कि आकाशवाणी के समाचार देश हित को ध्यान में रखते हुए प्रसारित किए जाते रहे हैं। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में आकाशवाणी पटना से प्रसारित समाचार सामाजिक सद्भाव फैलाने में सहायक रहे हैं। खबरों की विश्वसनीयता के मामले में भी आकाशवाणी के समाचार सभी से आगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी आकाशवाणी की भूमिका राज्य सरकार से ज्यादा महत्वपूर्ण रही है।
इस अवसर पर आकाशवाणी पटना के समाचार संपादक संजय कुमार द्वारा संपादित और प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''आकाशवाणी समाचार की दुनिया'' का लोकापर्ण भी विधान परिषद के सभापति ताराकांत झा द्वारा किया गया। समारोह में ''ग्रामीण विकास में आकाशवाणी की भूमिका'' विषय पर विस्तार से संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय के संयुक्त निदेशक अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं की जानकारी सबसे पहले देने में आकाशवाणी के समाचारों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सरकार की विकास की योजनाओं को जनता तक सबसे पहले और तेजी से पहुँचाने में आकाशवाणी समाचार सबसे आगे रहे है। बिहार के विकास में भी आकाशवाणी पटना से प्रसारित समाचार की सफल सिद्ध हुए है। कार्यक्रम के दौरान प्रादेशिक समाचार एकांश से जुड़े अधिकारियों सर्वश्री केदार नाथ सिन्हा, एम.जेड.अहमद, अरूण कुमार वर्मा, विजय कुमार, शाह वासिफ इमाम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक आर.आर.कनौजिया, सुकुमार सिंह झा, आई.एच.खान, ध्रुव कुमार और तस्नीम कौसर सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें