
कोलकाताः ऑल इंडिया कौमी एकता मंच की ओर से ९ मई शनिवार की देर शाम स्थानीय कला मंदिर सभागार में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उर्दू दैनिक आज़ाद हिंद के संपादक सईद मलीहाबादी, साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए अभिज्ञात और कैंसर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में योगदान केलिए इंडियन कैंसर सोसायटी की चेयरपर्सन स्वर्ण ओबराय को कौमी एकता अवार्ड प्रदान किया गया। हालाँकि सईद कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। अभिज्ञात को प्रख्यात उर्दू साहित्यकार डॉ. लुत्फुर रहमान और ओबराय को ओएनजीसा-राजामुंदरी के कार्यकारी निदेशक आफताब अहमद खान के स्मृति फलक, मानपत्र, शाल व गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी सुरेश चंद्र मैत्र और गुरुदास गाइन को भी इस समारोह में संवर्द्धना दी गई। इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामचीन रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन लोह लिया जिसमें डॉ. कलीम कैसर(बलरामपुर), डॉ. सुरेश(लखनऊ), दिनेश दर्पण (इंदौर), तश्ना आज़मी (आज़मगढ़), सुनील कुमार तंग (सिवान), श्यामा सिंह सबा(रायबरेली), ताकीर ग़ज़ल, शिखा गाजीपुरी, नईम अख़्तर खादिमी(बुरहानपुर), कुसुम जैन और जयकुमार रुसवा(कोलकाता) प्रमुख थे। ऑल इंडिया कौमी एकता मंच के महासचिव आफताब अहमद खान के आरंभ में संस्था के कार्यों का परिचय देते हुए बताया कि उसने सांप्रदायिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता से जुड़े सेमिनारों, ज़रूरतमंद लोगों की चिकित्सा सुविधा एवं गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें