शनिवार, 21 फ़रवरी 2009
अभिव्यंजना द्वारा आकांक्षा यादव को ''काव्य-कुमुद'' सम्मान
कानपुर की चर्चित साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था ''अभिव्यंजना'' द्वारा युवा कवयित्री एवं साहित्यकार श्रीमती आकांक्षा यादव को हिंदी साहित्य में सृजनात्मक योगदान एवं काव्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए ''काव्य-कुमुद'' की उपाधि से सम्मानित क्या गया है। देश की तमाम प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं एवं अंतर्जाल पर प्रकाशित होने वाली श्रीमती आकांक्षा यादव वर्तमान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नरवल, कानपुर में प्रवक्ता है। नारी विमर्श, बाल विमर्श एवं सामाजिक सरोकारों संबंधी विमर्श में विशेष रुचि रखने वाली श्रीमती आकांक्षा यादव को इससे पूर्व भी विभिन्न साहित्यिक-सामाजिक संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में आपको राष्ट्रीय राजभाषा पीठ इलाहाबाद द्वारा ''भारती ज्योति'', मध्य प्रदेश नवलेखन संघ द्वारा ''साहित्य मनीषी सम्मान'', छत्तीसगढ़ शिक्षक-साहित्यकार मंच द्वारा ''साहित्य सेवा सम्मान'', ग्वालियर साहित्य एवं कला परिषद द्वारा ''शब्द माधुरी'' एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ''वीरांगना सावित्रीबाई फुले फेलोशिप सम्मान'' से सम्मानित किया गया है।
उमेश्वर दत्त 'निशीथ'
संयोजक- अभिव्यंजना
सी-३२९, कैलाश विहार, कल्यानपुर, कानपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें